जानिए कारगिल विजय दिवस कब और क्यों मनाया जाता है
न्यूज़ विंडो 24 : भारत आज कारगिल विजय दिवस की 21 वीं वर्षगांठ मना रहा है 21 साल पहले आज ही के दिन भारतीय सेना ने 2 महीने से ज्यादा चले 'कारगिल युद्ध' में पाकिस्तानी सेना को हराते हुए कारगिल की पहाड़ियों को पूरी तरह से पाकिस्तानी घुसपैठियों से मुक्त करवा लिया था इस युद्ध में हमारे शहीद हुए सूरवीरों और वीरता दिखाने वाले सभी जवानों की याद में 'कारगिल विजय दिवस' मनाया जाता है इसका मुख्य कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर में LoC( Line of Control) के निकट द्रास सेक्टर में स्थित कारगिल वॉर मेमोरियल में होता है जो इस युद्ध में शहीद हुए हमारे वीर जवानों की याद में बनाया गया था। क्यों हुआ था कारगिल का युद्ध आइये कारगिल की कहानी को विस्तार से समझते है - साल 1972 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए शिमला समझौते के तहत ये तय हुआ था कि ठंड के मौसम में दोनों देशों की सेनाएं जम्मू-कश्मीर में बेहद बर्फीले स्थानों पर मौजूद LoC( Line of Control) को छोड़कर कम बर्फीले वाले स्थान पर चली जाएंगी, क्योंकि सर्दियों में ऐसी जगहों का तापमान माइनस डिग्री में चले जाने से दोनों देशों की सेनाओं को रहने में काफी मु