Posts

Showing posts from July, 2020

जानिए कारगिल विजय दिवस कब और क्यों मनाया जाता है

Image
न्यूज़ विंडो 24 : भारत आज कारगिल विजय दिवस की 21 वीं वर्षगांठ मना रहा है 21 साल पहले आज ही के दिन भारतीय सेना ने 2 महीने से ज्यादा चले 'कारगिल युद्ध' में पाकिस्तानी सेना को हराते हुए कारगिल की पहाड़ियों को पूरी तरह से पाकिस्तानी घुसपैठियों से मुक्त करवा लिया था इस युद्ध में हमारे शहीद हुए सूरवीरों और वीरता दिखाने वाले सभी जवानों की याद में 'कारगिल विजय दिवस' मनाया जाता है इसका मुख्य कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर में LoC( Line of Control) के निकट द्रास सेक्टर में स्थित कारगिल वॉर मेमोरियल में होता है जो इस युद्ध में शहीद हुए हमारे वीर जवानों की याद में बनाया गया था।  क्यों हुआ था कारगिल का युद्ध आइये कारगिल की कहानी को विस्तार से समझते है - साल 1972 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए शिमला समझौते के तहत ये तय हुआ था कि ठंड के मौसम में दोनों देशों की सेनाएं जम्मू-कश्मीर में बेहद बर्फीले स्थानों पर मौजूद LoC( Line of Control) को छोड़कर कम बर्फीले वाले स्थान पर चली जाएंगी, क्योंकि सर्दियों में ऐसी जगहों का तापमान माइनस डिग्री में चले जाने से दोनों देशों की सेनाओं को रहने में काफी मु

सुनिए एक मल्टीटेलेंटेड आर्टिस्ट की कहानी, जिसने छू लिया आसमान

Image
कहते है की टेलेंट किसी नाम का मोहताज नहीं होता। इंसान अपनी मेहनत और टेलेंट से वो हर मुकाम हासिल कर सकता है जहाँ वो जाने की इच्छा रखता है। आज हम आपको एक ऐसे ही मल्टीलेंटेड कलाकार की कहानी सुनाने जा रहे जिसने अपनी मेहनत और टेलेंट से छू लिया आसमान।  ये कहानी है उमंग जोशी की उमंग जोशी आज उस मुकाम पर है जहाँ तक जाने की कल्पना हम कम ही करते है। उमंग अपनी क्रिएटिव पर्सनालिटी के कारण आज टीवी आर्टिस्ट से लेकर रेडियो और बड़े चैनलों में काम कर चुके है। उमंग के मल्टीटेलेंट और सफलता की लिस्ट कुछ इस प्रकार है उमंग एक प्रोफ़ेशनल वॉइस आर्टिस्ट है उमंग ने अपने आवाज का जादू बहुत बड़े बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन में चला चुके है जैसे हीरो, paytm, कोका-कोला, एयरटेल इत्यादि।  उमंग डबिंग के क्षेत्र में भी एक अच्छा नाम कमा चुके है उमंग ने अपने आवाज बहुत बड़े-बड़े ब्रांड्स के अलावा कई बड़े आर्टिस्ट को भी दी है जैसे  ए आर रहमान, रणवीर सिंह, विराट कोहली , उमेश कामत, सचिन पायलट, कुणाल कपूर  इत्यादि।  साथ ही साथ बड़े चैनलों और मोबाइल Apps के लिए भी काम कर चुके है जैसे - नेशनल जियोग्राफिक , डिस्कवरी, N