सुनिए एक मल्टीटेलेंटेड आर्टिस्ट की कहानी, जिसने छू लिया आसमान
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
कहते है की टेलेंट किसी नाम का मोहताज नहीं होता। इंसान अपनी मेहनत और टेलेंट से वो हर मुकाम हासिल कर सकता है जहाँ वो जाने की इच्छा रखता है। आज हम आपको एक ऐसे ही मल्टीलेंटेड कलाकार की कहानी सुनाने जा रहे जिसने अपनी मेहनत और टेलेंट से छू लिया आसमान।
ये कहानी है उमंग जोशी की
उमंग जोशी आज उस मुकाम पर है जहाँ तक जाने की कल्पना हम कम ही करते है। उमंग अपनी क्रिएटिव पर्सनालिटी के कारण आज टीवी आर्टिस्ट से लेकर रेडियो और बड़े चैनलों में काम कर चुके है।
उमंग के मल्टीटेलेंट और सफलता की लिस्ट कुछ इस प्रकार है
उमंग एक प्रोफ़ेशनल वॉइस आर्टिस्ट है उमंग ने अपने आवाज का जादू बहुत बड़े बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन में चला चुके है जैसे हीरो, paytm, कोका-कोला, एयरटेल इत्यादि।
उमंग डबिंग के क्षेत्र में भी एक अच्छा नाम कमा चुके है
उमंग ने अपने आवाज बहुत बड़े-बड़े ब्रांड्स के अलावा कई बड़े आर्टिस्ट को भी दी है जैसे ए आर रहमान, रणवीर सिंह, विराट कोहली , उमेश कामत, सचिन पायलट, कुणाल कपूर इत्यादि।
साथ ही साथ बड़े चैनलों और मोबाइल Apps के लिए भी काम कर चुके है जैसे - नेशनल जियोग्राफिक , डिस्कवरी, NDTV, गुड्स टाइम , फॉक्स ट्रेवलर्स, MX प्लेयर इत्यादि के लिए voice ओवर के रूप में काम कर चुके है।
उन्होंने रेडियो Jockey के रूप में कई बड़े रेडियो चैनलो के साथ भी काम किया है जैसे - रेडियो सिटी , बिग FM, फीवर FM, FM Gold, आदि
उन्होंने कई टीवी चैनल में काम किया है जैसे सोनी, सब टीवी , बिग मैजिक , बिंदास आदि।
इसके आलावा उमंग एक बहुत अच्छे सिंगर और गिटारिस्ट भी है और उमंग एक अच्छे क्रिएटिव रइटर भी है। और अभी उनकी इस विशाल लिस्ट मैं बहुत कुछ बाकी है।
उमंग का जन्म राजधानी दिल्ली में हुआ था। उमंग बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहते थे। लेकिन उनकी क्रिएटिव पर्सनालिटी और एनर्जी के कारण 12वीं के बाद उन्होने ऑल इंडिया रेडियो में ऑडिशन दिया और रेडियो इंडस्ट्री में आगे बढ़ गए। और चलते-चलते इस मुकाम पर पहुंच गए है। और अपने जीवन में लगातार आगे बढ़ते जा रहे है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर फैन्स को यह गुड न्यूज दी। जैसे ही उन्होंने ट्वीट किया तो कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने उनको बधाइयां दीं. उनकी शादी को तीन साल हो चुके है और वो पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं। विराट और अनुष्का ने आज सुबह प्रेग्नेंसी पोस्ट कर लोगों को जानकारी दी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके फैंस को बताया कि वह अगले साल जनवरी में पिता बनने वाले हैं। विराट कोहली ने जो तस्वीर शेयर की उसमें अनुष्का शर्मा अपनी बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं। कोहली और अनुष्का की शादी 2017 में हुई थी और तब से ही फैन इस खुशखबरी के इंतजार में थे। पिता बनने के बाद कोहली बड़ा त्याग करने वाले हैं। दो साल पहले कोहली ने बताया कि पिता बनने के बाद वह अपने घर में सारी ट्रॉफी, इनाम औऱ अचीवमेंट्स पैक करके रख देंगे। लंबे समय से आ रही थीं अनुष्का के प्रेग्नेंट होने की खबरें पिछले कुछ समय से अनुष्का के प्रेग्नेंट होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। अन
आज हम आपको सदी के महान गायक किशोर कुमार के जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे और उनके गानों की कुछ किस्से कहानियां आपको बताएंगे किशोर कुमार का जन्म एक छोटे से शहर खंडवा में हुआ था एक बंगाली परिवार में जन्मे किशोर कुमार की जन्म तिथि 24 अगस्त 1929 है, इनका घर का नाम आभार कुमार गांगुली था किशोर कुमार एक बेहतरीन गायक तो थे ही पर इसके साथ-साथ एक अच्छे अभिनेता संगीत कंपोजर, फिल्म निर्देशक और निर्माता और साथ ही साथ एक स्क्रीन लेखक भी थे सिंह राशि के किशोर कुमार को उपन्यास पढ़ना ,ड्राइविंग और टेबल टेबल टेनिस खेलना बहुत पसंद था उनकी पसंदीदा गायक के एल सहगल थे पसंदीदा अभिनेता उनके बड़े भाई अशोक कुमार और अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना थे उनके पसंदीदा म्यूजिक डायरेक्टर एच डी बर्मन और आर डी बर्मन थे किशोर कुमार के परिवार से जुडी कुछ बाते(Kishor kumar family Members) किशोर कुमार के परिवार से जुड़ी हुई कुछ बातें किशोर कुमार एक साधारण बंगाली परिवार में जन्मे थे उनके पिता का नाम कुंजीलाल उपाध्याय था जो कि पेशे से वकील थे उनकी माता गौरी देवी एक हाउसवाइफ थी किशोर कुमार के दो भाई और एक बहन थी इनके भाइयों का ना
Comments
Post a Comment