किशोर कुमार का जीवन परिचय और उनसे जुड़ी कुछ बाते | Kishore kumar Story and Biography in Hindi| Birthday Special
आज हम आपको सदी के महान गायक किशोर कुमार के जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे और उनके गानों की कुछ किस्से कहानियां आपको बताएंगे किशोर कुमार का जन्म एक छोटे से शहर खंडवा में हुआ था एक बंगाली परिवार में जन्मे किशोर कुमार की जन्म तिथि 24 अगस्त 1929 है, इनका घर का नाम आभार कुमार गांगुली था किशोर कुमार एक बेहतरीन गायक तो थे ही पर इसके साथ-साथ एक अच्छे अभिनेता संगीत कंपोजर, फिल्म निर्देशक और निर्माता और साथ ही साथ एक स्क्रीन लेखक भी थे सिंह राशि के किशोर कुमार को उपन्यास पढ़ना ,ड्राइविंग और टेबल टेबल टेनिस खेलना बहुत पसंद था उनकी पसंदीदा गायक के एल सहगल थे पसंदीदा अभिनेता उनके बड़े भाई अशोक कुमार और अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना थे उनके पसंदीदा म्यूजिक डायरेक्टर एच डी बर्मन और आर डी बर्मन थे
किशोर कुमार के परिवार से जुडी कुछ बाते(Kishor kumar family Members)
किशोर कुमार के परिवार से जुड़ी हुई कुछ बातें किशोर कुमार एक साधारण बंगाली परिवार में जन्मे थे उनके पिता का नाम कुंजीलाल उपाध्याय था जो कि पेशे से वकील थे उनकी माता गौरी देवी एक हाउसवाइफ थी किशोर कुमार के दो भाई और एक बहन थी इनके भाइयों का नाम अशोक कुमार और अनूप कुमार और बहन सती देवी थी अशोक कुमार ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में अपना अभिनय किया है और उनके भाई अनूप कुमार भी अशोक कुमार की मदद से बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं जैसा कि हम ऊपर भी बता चुके हैं किशोर कुमार के पसंदीदा गायक एल एल सहगल थे किशोर कुमार एल एल सहगल के बहुत बड़े प्रशंसक थे और किशोर कुमार उन्हें अपना गुरु भी मानते थे उनकी गायन शैली से अनूप अनुकरण भी करते थे और उनसे बहुत प्रभावित थे
किशोर कुमार के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें फिल्में व गीत
किशोर कुमार के जीवन से जुड़े जो बात हम आपको बताने जा रहे हैं शायद यह बात सुनकर आप चौक जायेंगे जी हां किशोर कुमार पहले ऐसे सिंगर थे जिन्होंने अपने पूरे जीवन काल में चार शादियां की उनकी पहली पत्नी रुमा घोष जिनके पुत्र अमित कुमार है जो कि खुद भी एक सिंगर और फिल्म निर्देशक हैं किशोर कुमार दो शादियां और की और उनकी चौथी पत्नी लीला चंदावरकर थी इस विवाह से उन्हें एक पुत्र प्राप्त हुआ जिसका नाम सुमित कुमार है जो भी आज फिल्म संगीत में एक संगीतकार के तौर पर ही हैं
किशोर कुमार ने 90 से अधिक फिल्मों में अपने गीत गाए अभिनेता राजेश खन्ना संगीतकार आरडी बर्मन और मोहम्मद रफी उनके बेहतरीन करीबी मित्रों में से माने जाते हैं किशोर कुमार को फिल्मों में प्रवेश करने में उनके बड़े भाई अशोक कुमार का बहुत बड़ा रोल है बतौर अभिनेता किशोर कुमार ने काफी पिक्चरों में रोल किया पर आज गीतकार के रूप एक अपनी अलग पहचान बनायीं उन्होंने देश विदेशों में लाइव कंसर्ट करके अपना बहुत नाम कमाया आज अगर भारत मैं बेहतरीन सिंगर की बात की जाती है तो किशोर कुमार का नंबर पहले और दूसरे स्थान पर आता है
किशोर कुमार के अवार्ड उपलब्धियां और हिट गाने(kishor kumar Awards and hit songs)
वैसे तो किशोर कुमार ने हर वर्ग के गाने गए पर अपने क्लासिक गाने के लिए वह बहुत विख्यात है उन्हें सर्व श्रेठ गायक के रूप में रूप में 8 फिल्म फेयर पुरस्कार मिले और सबसे बड़ी उपलब्धि उनकी तब थी जब उनके नाम से एमपी गवर्नमेंट ने किशोर कुमार पुरस्कार नामक अवार्ड का प्रारंभ किया किशोर कुमार के सदाबहार गानों में कुछ ऐसे हिट गाने हैं जो शायद आज भी हमारी जुबान पर रहते हैं उन्हीं में से कुछ गाने जो हैं रूप तेरा मस्ताना फिल्म आराधना से दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा, खईके पान बनारस वाला ,पग घुंघरू बांध मीरा नाचेगी, अगर तुम ना होते, मंजिलें अपनी जगह हूं, सागर किनारे हजार राहें मुड़ के देखी जैसे बहुत सारे हिट गाने गए उन्होंने १९४० से ८० के दशक में काम किया और लगभग 574 गाने गाकर किशोर कुमार ने एक अलग ही रिकॉर्ड बना लिया और एक सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक गके रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई इन्हीं गानों में उनको फिल्म फेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया
किशोर कुमार ने अपना अंतिम समय अपने पैतृक गांव खंडवा में ही गुजारा 1946 में किशोर कुमार को दिल का दौरा पड़ा जिस बड़े वजह से वो रिकॉर्डिंग में कम जाने लगे और बीमार पड़ने के बाद वह अपने जन्म स्थान खंडवा वापस लौट आए वहां पर कुछ समय बिताने के बाद उनको दिल का दौरा पड़ा इसके बाद किशोर कुमार का देहांत हो गया 19 अक्टूबर 1947 को मात्र 58 वर्ष की आयु में उनका स्वर्गवास हो गया उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके जन्म खंडवा में ही हुआ था
Happy Birthday kishore kumar ji
ReplyDelete