Posts

Showing posts from August, 2020

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जल्द ही बनने वाले है माता- पिता, कप्तान कोहली ने ट्वीट कर दी जानकारी

Image
  टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जल्द ही पिता  बनने वाले हैं। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा  और क्रिकेटर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर फैन्स को यह गुड न्यूज दी। जैसे ही उन्होंने ट्वीट किया तो कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने उनको बधाइयां दीं. उनकी शादी को तीन साल हो चुके है और वो पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं। विराट और अनुष्का ने आज सुबह प्रेग्नेंसी पोस्ट कर लोगों को जानकारी दी।  भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके फैंस को बताया कि वह अगले साल जनवरी में पिता बनने वाले हैं। विराट कोहली ने जो तस्वीर शेयर की उसमें अनुष्का शर्मा अपनी बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं। कोहली और अनुष्का की शादी 2017 में हुई थी और तब से ही फैन इस खुशखबरी के इंतजार में थे। पिता बनने के बाद कोहली बड़ा त्याग करने वाले हैं। दो साल पहले कोहली ने बताया कि पिता बनने के बाद वह अपने घर में सारी ट्रॉफी, इनाम औऱ अचीवमेंट्स पैक करके रख देंगे। लंबे समय से आ रही थीं अनुष्का के प्रेग्नेंट होने की खबरें ​​​​​ पिछले कुछ समय से अनुष्का के प्रेग्नेंट होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। अन

किशोर कुमार का जीवन परिचय और उनसे जुड़ी कुछ बाते | Kishore kumar Story and Biography in Hindi| Birthday Special

Image
आज हम आपको सदी के महान गायक किशोर कुमार के जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे और उनके गानों की कुछ किस्से कहानियां आपको बताएंगे किशोर कुमार का जन्म एक छोटे से शहर खंडवा में हुआ था एक बंगाली परिवार में जन्मे किशोर कुमार की  जन्म तिथि 24 अगस्त 1929 है, इनका घर का नाम आभार कुमार गांगुली था किशोर कुमार एक बेहतरीन गायक तो थे ही पर इसके  साथ-साथ एक अच्छे अभिनेता संगीत कंपोजर, फिल्म निर्देशक और निर्माता और साथ ही साथ एक स्क्रीन लेखक भी थे सिंह राशि के किशोर कुमार को उपन्यास पढ़ना ,ड्राइविंग और टेबल टेबल टेनिस खेलना बहुत पसंद था उनकी पसंदीदा गायक के एल सहगल थे पसंदीदा अभिनेता उनके बड़े भाई अशोक कुमार और अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना थे उनके पसंदीदा म्यूजिक डायरेक्टर  एच डी बर्मन और आर डी बर्मन थे किशोर कुमार के परिवार से जुडी कुछ बाते(Kishor kumar family Members) किशोर कुमार के परिवार से जुड़ी हुई कुछ बातें किशोर कुमार एक साधारण बंगाली परिवार में जन्मे थे उनके पिता का नाम कुंजीलाल उपाध्याय था जो कि पेशे से वकील थे उनकी माता गौरी देवी एक हाउसवाइफ थी किशोर कुमार के दो भाई और एक बहन थी इनके भाइयों का ना